नशीली गोलियां बेचने वाला शिकंजे में, माल जब्त

Drug peddler caught, goods seized
नशीली गोलियां बेचने वाला शिकंजे में, माल जब्त
दबिश नशीली गोलियां बेचने वाला शिकंजे में, माल जब्त

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। नशीले पदार्थ विरोधी विशेष दस्ते ने अवैध रूप से गोलियां एवं नशीली दवाइयों का भंडारण कर बेचने के आरोपी दीपक शामराव सोनुने (27 को पकड़ लिया। उसके पास से  88475  की गोलियां व दवाइयां जब्त की गई है।  दस्ते को सूचना मिली थी कि पैठण रोड स्थित बेंचमार्क सोसाइटी के समीप दीपक सोनुने ने नशीली गोलियों का भंडारण कर रखा है और वह अधिक दाम में बेच रहा है। इसके आधार पर दस्ते के सहायक निरीक्षक सुधीर वाघ, औषधि निरीक्षक जाधव, पुलिस अमलदार धर्मराज गायकवाड़, मंगेश हरणे, राजाराम वाघ, सुनील पवार, नितिन देशमुख, महिला अमलदार प्राजक्ता वाघमारे, दत्ता दुभलकर ने जाल बिछाकर दीपक सोनुने को छापा मारकर सामग्री जब्त की सातारा पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 

Created On :   21 Jan 2023 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story