नशे में करता था मारपीट , सब्बल से वार कर भाई की हत्या
डिजिटल डेस्क, धामनगांव रेल्वे(अमरावती)। घर का बड़ा बेटा शराब का आदि रहने से हमेशा नशे में चूर रहकर माता-पिता के मारपीट किया करता था। इस बात से तंग आकर छोटे भाई ने बड़े भाई पर सब्बल से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह घटना रविवार के रात दत्तापुर थाना क्षेत्र के शहापुर में घटित हुई है। पुलिस ने छोटे भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
जानकारी के नुसार धामनगांव रेल्वे तहसील के दत्तापुर थाना क्षेत्र के शहापुर निवासी महेंद्र नंदकिशोर धुर्वे(30) यह मजदूरी का काम किया करता था। लेकीन पिछले 3 साल से वह शराब का आदी होने से हमेशा घर पर हंगामा कर माता -पिता के साथ मारपीट किया करता था। इस बात से तंग आकर महेंद्र की पत्नी उसके बच्चों को लेकर अपने मायके जाकर रहने चली गई थी। हमेशा की तरह रविवार को महेंद्र शराब पीकर घर आया। नशे मे चुर रहते हुए उसने माता पिटाई की। इस समय महेंद्र का छोटा भाई किरण नंदकिशोर धुर्वे(23) यह भी मौजूद था। बढ़ते विवाद को लेकर किरण ने महेंद्र को फटकार लगाई तो महेंद्र ने छोटे भाई किरण के साथ मारपीट कर घर से निकल गया। इस बात से गुस्से में आकर किरण घर से सब्बल लेकर निकला। घर से थोड़ी दूरी पर रात 10 बजे तलाठी कार्यलय के पास किरण ने महेंद्र के पैर और सिर पर सब्बल से वार कर दिया। जिससे महेंद्र बुरी तरह घायल हो गया और उसकी जगह पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी दत्तापुर पुलिस को मिलते ही पुलिस ने तुंरत मौके पर पहंुच घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी किरण धुर्वे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिफ्तार किया है।
Created On :   4 April 2023 12:56 PM IST