सर्वर न मिलने से पहाडी में कैम्प लगाकर कर रहे ऑनलाईन पंजीयन

Due to non-availability of server, online registration is being done by setting up camp in the hill
सर्वर न मिलने से पहाडी में कैम्प लगाकर कर रहे ऑनलाईन पंजीयन
पन्ना सर्वर न मिलने से पहाडी में कैम्प लगाकर कर रहे ऑनलाईन पंजीयन

डिजिटल डेस्क,शाहनगर नि.प्र.। लाङली बहना योजना के तहत सरकार ने पात्र महिलाओं को हर महीने 1 हजार रूपये देने की घोषणा की है। पन्ना जिले में शासन की लाडली बहना योजना के अंतर्गत हितग्राही महिलाओं के आवेदन फार्मों के पंजीयन का कार्य दिनांक 25 मार्च २०२३ से प्रारंभ हो चुका है। जिसमें जिले का प्रशासनिक अमला पूरे मनोयोग से ऑनलाईन पंजीयन करने व अन्य कार्य में जुटा हुआ है। मंगलवार को शाहनगर जनपद के महंगवा बारहों पंचायत जो दुर्गम क्षेत्र है जहां पन्ना जिला एवं सतना जिले की सीमा रेखा है वहां आनलाइन कार्य करने में सर्वर न मिलने की समस्या बनीं रहती है। शाहनगर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में मैदानी अमला वर्तमान में लाडली बहना योजना की प्रोग्रेस में जिले में प्रथम स्थान बनाए हुए है। जिसके लिये ०3 किलोमीटर दूर सतना जिले के अमदरा घाटी से उतरकर कैम्प लगाया गया व विधिवत महिलाओं के आनलाइन फार्म भरे गये। इस उपलब्धता के लिए जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा सभी मैदानी अमले का उत्साहवद्र्धन करते हुए उनकी प्रशंसा की गई है। दिनांक ०4 अप्रैल 2023 तक की स्थिति में पन्ना जिला के सभी ब्लाकों एवं नगरीय निकायों 67250 आवेदन फार्म भरे गए जिसमें शाहनगर ब्लाक अंतर्गत सर्वाधिक 14492 आनलाईन पंजीयन फार्म भरे गए। 

Created On :   5 April 2023 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story