डम्पर ने बाइक सवार को रौंदा, वेकोलि कर्मी की मौत, डंपर में फंसकर घिसटाई बाइक में लगी आग, दोनों वाहन खाक

Dumper trampled the bike rider, death of Wacoli worker, fire broke out in the bike dragged by getting stuck in the dumper, both vehicles destroyed
डम्पर ने बाइक सवार को रौंदा, वेकोलि कर्मी की मौत, डंपर में फंसकर घिसटाई बाइक में लगी आग, दोनों वाहन खाक
मध्य प्रदेश डम्पर ने बाइक सवार को रौंदा, वेकोलि कर्मी की मौत, डंपर में फंसकर घिसटाई बाइक में लगी आग, दोनों वाहन खाक

डिजिटल डेस्क, बडक़ुही/परासिया। बडक़ुही में मंगलवार रात एक बेलगाम डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। गाड़ी की स्पीड इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद बाइक डंपर में फंसकर काफी दूर तक घिसटाई। जिससे बाइक के पेट्रोल टैंक में आग लग गई और इस आग में बाइक व डंपर खाक हो गए। डंपर चालक पेंचक्षेत्र की उड़धन ओपन कास्ट माइंस से कोयला लेकर पावर हाउस सारनी जा रहा था।

बडक़ुही चौकी प्रभारी राघवेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि कोयला लेकर सारनी जा रहे डंपर के चालक ने बाइक सवार रावनवाड़ा निवासी 25 वर्षीय धीरेन्द्र पिता शिवनाथ भावरकर को अपनी चपेट में ले लिया था। मृतक कन्हान क्षेत्र की तानसी कोयला खदान में सुरक्षाकर्मी के पद पर पदस्थ था। वह ड्यूटी से वापस लौट रहा था। हादसे के बाद डंपर में फंसकर बाइक काफी दूर तक घिसटती गई। जिसकी वजह से बाइक की पेट्रोल टंकी में आग लग गई थी। बाइक में लगी आग ने डंपर को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पेड़ से टकराया वाहन, सात घायल

महाराष्ट्र के अकोला से एक बुजुर्ग महादेव मेले में आया था। बुजुर्ग वापस नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में छिंदवाड़ा आए थे। उनका वाहन जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के गोरखघाट पर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। हादसा मंगलवार रात का है। वाहन सवार सात लोगों को गंभीर चोट आई है। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बीते दस दिनों में गोरखघाट के समीप सडक़ हादसे की यह तीसरी घटना है। इस घटना के पहले छाबड़ा में आइसर ट्रक पलटने से दो यात्रियों की मौत हो गई थी। इसी मार्ग पर आठनेर के शिवभक्तों को ले जा रहा गामा वाहन खाई में गिर गया था। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर संकेतक लगाने की मांग की है।

Created On :   23 Feb 2023 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story