रामनगर में सफारी के दौरान पर्यटकों की जिप्सी देख हमलावर हुई बाघिन, ऐसे बची जान

During the safari in Ramnagar, the tigress attacked after seeing the gypsy of the tourists, saved her life like this
रामनगर में सफारी के दौरान पर्यटकों की जिप्सी देख हमलावर हुई बाघिन, ऐसे बची जान
उत्तराखंड रामनगर में सफारी के दौरान पर्यटकों की जिप्सी देख हमलावर हुई बाघिन, ऐसे बची जान

डिजिटल डेस्क, रामनगर। रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में सीतावनी मार्ग पर बाघिन पर्यटकों की जिप्सी पर झपट पड़ी। हालांकि बाघिन जिप्सी के अंदर नहीं घुसी। बाघिन को लेकर वन विभाग की ओर से सतर्कता बरती जा रही है।

आपको बता दें कि, टेड़ा गेट से पर्यटकों की जिप्सी सीतावनी जोन में जंगल सफारी को जा रहा थी। ग्रासलैंड के समीप पर्यटकों को सड़क किनारे एक बाघिन दिखाई दी। बाघिन अचानक हमलावर हो गई और जिप्सी की ओर कूद पड़ी। रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में सीतावनी मार्ग पर बाघिन पर्यटकों की जिप्सी पर झपट पड़ी। हालांकि बाघिन जिप्सी के अंदर नहीं घुसी। बाघिन को लेकर वन विभाग की ओर से सतर्कता बरती जा रही है। मंगलवार दोपहर दो बजे टेड़ा गेट से पर्यटकों की जिप्सी सीतावनी जोन में जंगल सफारी को जा रही थी।

ग्रासलैंड के समीप पर्यटकों को सड़क किनारे एक बाघिन दिखाई दी। बाघिन को देखकर पर्यटकों की जिप्सी रुक गई। इस पर बाघिन अचानक हमलावर हो गई और जिप्सी की ओर कूद पड़ी। गनीमत रही कि बाघिन ने पर्यटकों पर हमला नहीं किया और वह जंगल की ओर चली गई।

रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि ग्रासलैंड क्षेत्र में एक बाघ घूम रहा है, उसके साथ बच्चे भी है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बाघिन काफी सतर्क है।

डीएफओ ने संज्ञान लेते हुए कहा कि, वाहन चालक तथा जिप्सी स्वामियों को चिन्हित कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करवाया है। साथ ही उक्त वाहन व वाहन चालक को हमेशा के लिए लिए पर्यटन जोन में प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 April 2023 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story