समस्याओं के समाधान के लिए हर महीने के पहले सोमवार होगा शिक्षा दिवस 

Education Day will be the first Monday of every month to solve problems
समस्याओं के समाधान के लिए हर महीने के पहले सोमवार होगा शिक्षा दिवस 
समस्याओं के समाधान के लिए हर महीने के पहले सोमवार होगा शिक्षा दिवस 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शाला न्यायाधिकरण के अधिकार क्षेत्र के तहत न आने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही के लिए राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने स्कूल, जिला व विभाग स्तर पर शिकायत निवारण समिति गठित करने का फैसला किया है। सभी स्कूलों में शिकायत पेटी लगाई जाएगी साथ ही ‘लोकशाही दिन’ की तर्ज पर हर महीने के पहले सोमवार को शिक्षण दिन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दी है।

दरअसल स्कूलों में असुविधाओं सहित प्रशासकिय कामकाज की शिकायतों के लिए कोई प्रणाली अस्तित्व में नहीं है। जिसके चलते ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों से जुड़े लोगों को अपनी शिकायतें लेकर शहरों तक आना पड़ता है। इसके बावजूद इन शिकायतों का निपटारा न होने से समस्याएं बढ़ती रहती हैं। अब इन समस्याओं के समाधान के लिए विद्यालय स्तर पर मुख्य अध्यापक और शिक्षकों को शामिल कर शिकायत निवारण समिति बनाई जाएगी। यह समिति संबंधित स्कूल के छात्रों और शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करेगी। जिला स्तर की समिति में जिला शिक्षाधिकारी, शिक्षा निरीक्षक व गट शिक्षाधिकारी शामिल रहेंगे। जबकि विभागस्तर पर उप शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी। इसके अलावा छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन की शिकायतों के निवारण के लिए विभागीय मंडल अध्यक्ष, विभागीय शिक्षा उप निदेशक व शिक्षा उप निरीक्षक की एक समिति गठित होगी। 

स्कूली शिक्षामंत्री ने बताया कि इस समिति के माध्यम से स्कूल ड्रेस न मिलने, किसी तरह के शोषण, शिक्षा का अधिकार कानून के उलंघन जैसी शिकायतें सुनी जाएंगी और इन शिकायतों का तत्काल समाधान किया जाएगा। शिक्षा संस्थान चलाने वाले लोग भी इस समिति के सामने अपनी शिकायतें रख सकेंगे। उन्होंने बताया कि मार्कशीट में गड़बड़ी संबंधित शिकायतों का भी निपटारा इस समिति के माध्यम से हो सकेगा। 

गायकवाड़ ने कहा कि अपनी शिकायके लेकर हम बार शिक्षा अधिकारी जाने की बजाय मैंने स्थानीय स्तर पर शिकायतों के समाधान की प्रणाली बनाने की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए महिने के पहले सोमवार को विभिन्न जगहों पर शिक्षा दिवस का आयोजन किया जाएगा।

Created On :   21 Feb 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story