बुजुर्ग किसान की हत्या कर आभूषण लूट कर ले गये

Elderly farmer was killed and jewelery was looted
बुजुर्ग किसान की हत्या कर आभूषण लूट कर ले गये
अमरावती बुजुर्ग किसान की हत्या कर आभूषण लूट कर ले गये

डिजिटल डेस्क, वरुड़(अमरावती)। तहसील के करजगांव गांधीघर स्थित एक वृद्ध किसान दंपति को घर में अकेला देख अज्ञात लुटेरों ने वृद्धा का मुंह दबाकर उसके पति पर तीक्ष्ण हथियार से हमला कर उसकी हत्या की और 5 ग्राम सोने के जेवरात झपटकर हमलावर भाग गए। लूटपाट और हत्या की यह सनसनीखेज घटना सोमवार 13 फरवरी की रात 11.30 बजे के दौरान घटित हुई। पुलिस ने अज्ञात तीन नकाबपोश लुटेरो के खिलाफ धारा 302, 394, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार मृत किसान का नाम शंकर सखाराम अढाऊ (83) बताया गया है। वरुड़ तहसील के करजगांव गांधीघर में सोमवार की रात ब्रह्मलीन दस्तगीर महाराज के पुण्यतिथि के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम शुरु थे। समूचा गांव इस कार्यक्रम में व्यस्त था। खबर है कि इस समय घर में मृत किसान शंकर अढाऊ व उनकी पत्नी सुलोचना यह खाना खाकर सोए हुए थे। रात 11 बजे के दौरान अज्ञात तीन लोग जिन्होंने चेहरा कपडे से ढांक रखा था। वह घर में घुसे उन्होंने शंकर की पत्नी सुलोचना का मूंह दबाकर उसकी आंखे बंद की। उसी समय एक ने शंकर अढाऊ पर तीक्ष्ण हथियार से वार किया और वृद्धा के गले से मंगलसूत्र झपट लिया तथा कान की बाली निकालने कान काटने का प्रयास किया। वृद्धा द्वारा शोर मचाते ही जो कुछ लोग गांव में थे, वह दौड़ आए और घटना की जानकारी वृद्ध दंपति द्वारा गोद लिए गए बेटे विशाल को दी गई। घटना के समय विशाल भी कहीं बाहर गया था, ऐसा पुलिस का कहना है। घटना की जानकारी बेनोडा पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही थानेदार स्वप्नील ठाकरे, पीएसआई गणपत पुपूलवार समेत बेनोडा पुलिस का दल करजगांव में दाखिल हो गया। घटना की गंभीरता को देख जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशीकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीलेश पांडे घटनास्थल पहंुचे। आरोपी की तलाश के लिए श्वान पथक, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व अपराध शाखा का दल घटनास्थल पहुंच गया। बेंनोडा पुलिस ने मृत शंकर की पत्नी सुलोचना की शिकायत पर धारा 302, 394, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। 

Created On :   15 Feb 2023 10:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story