तार पर हुक डालकर ली थी बिजली  , करंट लगने से मासूम की मृत्यु

Electricity was taken by hooking the wire, innocent died due to electrocution
तार पर हुक डालकर ली थी बिजली  , करंट लगने से मासूम की मृत्यु
ईंटभट्‌टी की घटना तार पर हुक डालकर ली थी बिजली  , करंट लगने से मासूम की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  दर्यापुर  तहसील के उमरी बाजार स्थित ईंटभट्‌टी परिसर की झोपड़ी में बिजली का करंट लगने से अर्पित रामा मावस्कर नामक तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई।   जानकारी के अनुसार उमरी बाजार में शुभम गजानन बोचे समेत उनके भागीदारी में रहनेवाले सामूहिक खेत शिवार में कई वर्षों से ईंटभट्‌टी का व्यवसाय शुरू है। इस ईंटभट्‌टी पर काम करनेवाले मजदूर उसी परिसर में झोपड़ी में रहते हैं। मृत अर्पित के पिता ईंटभट्टी पर मजदूरी करते हैं। वहीं  झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए लगभग 200 मीटर दूरी से गए बिजली के तार पर हुक डालकर अवैध रूप से बिजली लाई थी। झोपड़ी में लगे बिजली के तार के संपर्क में आने से अर्पित की रविवार देर शाम मौत हो गई। घटना की जानकारी उमरी बाजार के पुलिस पटेल विनायक घनबहादुर ने चिंचोली रहीमापुर पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और मर्ग दाखिल किया। घटना के बाद महावितरण के उपकार्यकारी अभियंता चेतन मोहोकार ने घटना की दखल ली और अनधिकृत तौर पर बिजली चोरी मामले में संबंधितों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की जानकारी दी।

 

Created On :   24 Jan 2023 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story