पिछडा वर्ग के युवाओं को जापान में रोजगार का अवसर

By - Bhaskar Hindi |9 Jan 2023 5:53 PM IST
पन्ना पिछडा वर्ग के युवाओं को जापान में रोजगार का अवसर
डिजिटल डेस्क पन्ना। राज्य शासन द्वारा पिछडा वर्ग के बेरोजगार युवकों को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गयी है। इसके तहत युवाओं का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर नियोक्ता की मांगानुसार युवाओं को 3 से 5 वर्ष के लिए जापान भेजा जाएगा। विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए सीट उपलब्ध हैं जिसमें मेन्युफैक्चिरिंग 40 सीट, कंस्ट्रक्शन 40 सीट, हॉस्पिटेलिटी केयर वर्कर 80 सीट, एग्रीकल्चर 40 सीट है। इसमें आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 सायं 5 बजे तक है। आवेदन सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा किया जा सकेगा। आवेदन वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
Created On :   9 Jan 2023 5:52 PM IST
Next Story