पूर्व सैनिकों ने विविध मांगों के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाला मोर्चा

Ex-servicemen took out a front at the District Magistrates office for various demands
पूर्व सैनिकों ने विविध मांगों के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाला मोर्चा
अमरावती पूर्व सैनिकों ने विविध मांगों के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय बहादुर पूर्व सैनिक संगठन ने अपनी विविध मांगों के लिए सोमवार,3 अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला। इसके पश्चात संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधीश को अपने विविध मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस समय संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 20 जनवरी 2015 को घोषित आफिसर्स और जवानों की पेंशन योजना में काफी विसंगतियां है। 
जिसे दूर करने की मांग के लिए उन्होंने 20 फरवरी 2023 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना आंदोलन किया था। लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया। उन्हांेने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से घोषित सातवें वेतन आयोग में ऑफिसर्स का वेतन 281 और जवानों और जेसीओ का वेतन 57 फैक्टर से लागू किया गया है, यह गलत है। सभी को समान वेतन लागू होना चाहिए। इस तरह की मांग की गई है। अपर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते समय रवींद्र डोंगरे, दिलीप अतकरे, धनराज इंगले, विट्ठल वानखडे, अनिल निर्मल, प्रभाकर शिंदे, हरिचंद्र काले, अनिल डोंगरे, सुनील जाधव, दिलीप खेरडे, दशरथ नाईक, गजानन कडू, पी.एस. ठाकरे, राजेश देशमुख, सतीश अंबाडेकर, अनिल लवणकर सहित पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।


 

Created On :   4 April 2023 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story