गडकरी के नाम पर ‘फेक पोस्ट’ वायरल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के नाम पर सोशल मीडिया पर ‘फेक पोस्ट’ वायरल की गई है, जिसमें एक विशिष्ट जाति के बारे में आपत्तिजनक बातें िलखी गई हैं। इस बाबत गडकरी के कार्यालय की ओर से शहर के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दी गई है। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री गडकरी के नाम पर दत्तात्रय जोशी नामक व्यक्ति के अकाउंट से विवादित पोस्ट कई वाट्सएप ग्रुप पर वायरल किया गया।
इस फेक पोस्ट के कारण धार्मिक और सामाजिक वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। पता चलते ही गडकरी के कार्यालय से ट्वीटर पर जानकारी देकर ‘वायरल पोस्ट’ करने वाले के खिलाफ नागपुर साइबर पुलिस थाने में शिकायत की गई। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पोस्ट प्रसारित करने वाले के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया है। साइबर पुलिस थाने की निरीक्षक कविता इसारकर ने बताया कि शिकायत को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Created On :   21 March 2023 2:15 PM IST












