विद्यालय में कक्षा १२वीं के छात्रों के लिए कार्यक्रम आयोजित कर दी विदाई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर की शैक्षणिक संस्था नेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा १२वीं के विद्यार्थियों को सम्मान पूर्वक विदाई देने के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह का प्रारंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। विदाई कार्यक्रम में कक्षा १२वीं एवं कक्षा ११वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा मंचीय कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मनोरंजन किया एवं प्रशंसा प्राप्त की। जिसमें गीतों वक्तव्यों से सभी भावविभोर हो गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी स्कूल जीवन के संबंध मेंं अपने अनुभव साझा किए कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों के संबंध में विद्यार्थियोंं द्वारा जोडे यादगार संस्मरणों को साझा किया। इस दौरान कक्षा १२वीं एवं ११ की छात्र-छात्राओं द्वारा स्मृति स्वरूप एक-दूसरे को उपहार प्रदान किए गए। अंत में संस्था प्राचार्य,उपप्राचार्य ने विद्यार्थियों को अनुशासन,मेहनत एवं लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय परिवार के सभी लोगों द्वारा छात्र-छात्राओं के उज्त्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी गई।
Created On :   23 Feb 2023 2:09 PM IST