अमरावती जिला गीला अकाल घोषित कर किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रु. की मदद दी जाए

farmers by declaring a wet famine in the district. be helped
अमरावती जिला गीला अकाल घोषित कर किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रु. की मदद दी जाए
कलेक्ट्रेट पर दस्तक  अमरावती जिला गीला अकाल घोषित कर किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रु. की मदद दी जाए

डिजिटल डेस्क,अमरावती। अमरावती जिले में बड़ी मात्रा में अतिवृष्टि हुई है। जिससे किसानों का भी भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा सर्व सामान्य नागरिकों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस कारण जिले में गीला अकाल घोषित कर किसानों को मुआवजा देने की मांग के लिए बुधवार को जिला कांग्रेेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर दस्तक दी। साथ ही कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को ईडी की ओर से बार-बार मिल रहे नोटिस का निषेध इस समय किया गया। 

आंदोलन का नेतृत्व पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, जिलाध्यक्ष बबलु देशमुख, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, विधायक बलवंत वानखडे ने किया। आंदोलन में पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, जिलाध्यक्ष बबलु देशमुख, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, विधायक बलवंत वानखडे, जिला बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, शहर अध्यक्ष बबलु शेखावत, प्रकाश कालबांडे, हरिभाऊ मोहोड, भैया मेटकर, बालासाहेब हिंगणीकर, जयंत देशमुख, ईश्वर बुंदेले, नितिन गोंडाणे, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप देशमुख, मुकुंद देशमुख, शेतु देशमुख, दीपक सवाई, अमोल धवसे, समाधान दहातोंडे, विशाल भट्‌टड, बाबाराव कडू, राजेश काले, मुकद्दर खां पठान, सुरेश आडे, नीलेश गुहे, ऋग्वेद सरोदे, वैभव वानखडे, प्रफुल भोजने, अब्दुल नईम समेत कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


 

Created On :   28 July 2022 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story