विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट का फाइनल मैच आज

Final match of MLA Cup cricket tournament today
विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट का फाइनल मैच आज
पन्ना विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट का फाइनल मैच आज

डिजिटल डेस्क पन्ना। नगर के छत्रशाल स्टेडियम नजरबाग मैदान में दिनांक ३० जनवरी २०२३ से विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जिसका आज फाइनल मैच होगा जोकि पन्ना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 से 14 और मनौर ग्राम पंचायत के बीच  होगा। इस फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पन्ना विधायक व कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह होंगे। फाइनल मैच के लिए छत्रसाल स्टेडियेेेेम में आज पूरी तैयारियां कर ली गई है। फाइनल मैच की तैयारी के लिए मंगलवार का दिन रेस्ट डे के रूप में रखा गया था। जिसमें फाइनल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके। फाइनल मैच के लिए मैदान व्यवस्थाए अतिथि दीर्घा और दर्शक दीर्घा तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष  राजेंद्र कुशवाहा, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा, वरिष्ठ खिलाड़ी रविकांत मिश्रा, राजकुमार रिछारिया, लॉरेंस एट्स, प्रताप सिंह,  स्वप्निल खरे, धन प्रसाद शर्मा और बबलू यादव द्वारा मैदान पर उपस्थित रहकर तैयारियों को अंजाम दिया गया। 

Created On :   15 Feb 2023 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story