शॉर्टसर्किट से तबेले में लगी आग, भारी नुकसान

डिजिटल डेस्क, लाखनी (भंडारा) | क्षेत्र में रहनेवाले अल्पभूधारक किसान के तबेले में सोमवार तड़के 3.30 बजे के दौरान अचानक शार्टसर्किट से आग लग गई। स्थानीय नागरिकों की मदद से समय रहते आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़ी दुर्घटना टली। लेकिन तबेले में रखा चारा व अन्य सामग्री जलकर खाक होने से पीड़ित किसान सुधाकर कठाने और प्रमिला कठाने का हजारों रुपयों का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम मुरमाड़ी/तुप के पटवारी एम.एन.मरस्कोल्हे ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया। इस घटना में करीब 50 हजार रुपयों का नुकसान होने का अनुमान जताते हुए आगे की कार्यवाही के लिए लाखनी के तहसीलदार महेश शितोले के पास रिपोर्ट भेजी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान सुधाकर कठाने व प्रमिला कठाने यह अल्पभूधारक किसान होकर इनके पास पुस्तैनी जानवरों के तबेले है। सोमवार तड़के शॉर्टसर्किट के कारण तबेले में आग लग गई। आग लगने की घटना ध्यान में आते ही किसान ने चीख-पुकार मचाई। तबेला घर के पास होने से बस्ती में लोग जाग गए और नागरिकों ने मोटरपंप से पानी लेकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। इससे बड़ी दुर्घटना होने से टली।
Created On :   24 Jan 2023 6:51 PM IST