उमेद के प्रक्रिया उद्योग की यूनिट में लगी आग

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान (उमेद) के तहत तहसील के रामगढ़ में शुरू किए गए प्रक्रिया उद्योग की यूनिट में सोमवार तड़के 5 बजे के दौरान अचानक आग लग गयी। इस आग में यूनिट में रखी सभी प्रकार की मशीनों समेत पूरा सामान जलकर खाक हो गया। घटना में 30 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं इस मामले में संगीनी महिला ग्राम संघ और शक्ति महिला प्रभाग संघ की महिलाओं ने पुलिस थाना समेत पंचायत समिति के गुट विकास अधिकारी से शिकायत करते हुए आगजनी घटना की जांच कराने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उमेद अभियान के तहत रामगढ़ के संगीनी महिला ग्राम संघ और पुराड़ा के शक्ति महिला प्रभाग संघ के संयुक्त तत्वावधान में उपजीविका निधि से अक्टूबर 2018 से रामगढ़ गांव में सीताफल व जामून फल प्रक्रिया यूनिट आरंभ किया गया था। साथ ही मानव विकास मिशन योजना के तहत 9 दिसंबर 2022 को इसी प्रकल्प में सोलर सिस्टम भी लगाया गया था। इस यूनिट में ग्राम पंचायत और विवादमुक्त समिति का कुछ सामान भी रखा गया था। इसी बीच सोमवार की तड़के 5 बजे के दौरान इस यूनिट को अचानक आग लग गयी।
लोगों को यूनिट से आग की लपटे दिखायी देते ही उन्होंने तत्काल कुरखेड़ा नगर पंचायत से संपर्क कर दमकल वाहन बुलाया लेकिन देखते ही देखते इस आग से पूरा सामान जलकर खाक हो गया। इस आगजनी में यूनिट में रखे पल्पर मशीन, हार्डनर मशीन, डीप फ्रीजर, वजन कांटा, पानी की टंकी, टेबल, आलमारी, आइस बॉक्स, पैकेजिंग मशीन, दिवान, फैन, कुर्सियां समेत अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। संगीनी महिला ग्राम संघ के मुताबिक इस आगजनी में 30 लाख 46 हजार 20 रुपए का नुकसान हुआ है। अाग लगने का कारण अब तक ज्ञात नहीं हो पाया। वहीं इस मामले में संघ की महिलाओं ने सोमवार की दोपहर पुलिस थाना समेत बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर आगजनी घटना की जांच कराने की मांग की है।
Created On :   24 Jan 2023 6:17 PM IST