आतिशबाजी ने लगाए चार चांद : फुटाला फाउंटेन को देख मेहमानों ने कहा-वाह

Fireworks enthralled: Seeing the Futala Fountain, the guests said wow
आतिशबाजी ने लगाए चार चांद : फुटाला फाउंटेन को देख मेहमानों ने कहा-वाह
सी-20 परिषद आतिशबाजी ने लगाए चार चांद : फुटाला फाउंटेन को देख मेहमानों ने कहा-वाह

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सी-20 परिषद में हिस्सा लेने पहुंचे प्रतिभागियों ने शाम के समय शहर के फुटाला तालाब पर फाउंटेन शो का आनंद लिया। संगीत की ताल पर विविध आकृतियां बनाती लहरों ने खूब आकर्षित किया। साथ ही शानदार आतिशबाजी ने चकित कर दिया। इसके पहले सभी प्रतिभागियों का ढोल बजा कर स्वागत किया गया। भेंट स्वरूप खादी का स्टोल भी दिया गया। विदेशी प्रतिभागियों के स्वागत के लिए उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद उपस्थित थे। उनके साथ सी-20 परिषद की आयोजन समिति के संरक्षक डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, मनपा आयुक्त राधाकृष्ण बी., नागपुर सुधार प्रन्यास के सभापति मनोज कुमार सूर्यवंशी उपस्थित थे। कार्यक्रम में फाउंटेन शो में महानायक अमिताभ बच्चन की मोहक आवाज में नागपुर का गौरवशाली इतिहास बताया गया। संगीतकार ए. आर. रहमान के संगीत ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 

Created On :   21 March 2023 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story