शराब दुकान हटाने जुटीं पांच हजार महिलाएं

Five thousand women started removing liquor shop
शराब दुकान हटाने जुटीं पांच हजार महिलाएं
चंद्रपुर शराब दुकान हटाने जुटीं पांच हजार महिलाएं

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। बाबूपेठ परिसर की शराब दुकान दुसरी ओर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर महिलाओं ने 30 दिन धरना आंदोलन किया। इस आंदोलन को कई राजनीतक दल, सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया। लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई कारवाई नहीं की गई, जिससे महिलाओं ने परिसर में हस्ताक्षर मूहिम चलाई। लगभग 5 हजार महिलाओं के हस्ताक्षर का निवेदन जिला प्रशासन को सौंपकर खड़ी बोतल-आड़ी बोतल को मतदान करने की मांग की जाएगी। साथ ही पूर्व पार्षद स्नेहल रामटेके के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला जाएगा। बाबूपेठ परिसर में हैप्पी अवर्स बिअर शॉपी, सागर देसी शराब दुकान तथा गोकुल बार अॅण्ड रेस्टॉरंट है। इन तीनों जगह शराबियों की भीड़ रहती है, जिससे आवागमन में हमेशा समस्या निर्माण होती। इस परिसर से बाबानगर, विकासनगर, गौरी तालाब, बाबूपेठ प्रभाग के नागरिक इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। ऐसे में लूटपाट की घटनाएं भी घट चुकी हैं। पूरा  परिसर निवासी क्षेत्र रहने के बावजूद उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारियों ने किसी प्रकार की जांच न करते हुए शराब दौरान आंदोलनकर्ताओं ने पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, राज्य उत्पादन शुल्क मंत्री शंभूराजे देसाई, विधायक किशोर जोरगेवार से भंेट लेकर निवेदन दिया। लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई निर्णय नहीं हुआ, जिसके चलते पांच हजार महिलाओं के हस्ताक्षर का निवेदन जिला प्रशासन को सौंपकर खड़ी बोतल-आड़ी बोतल इसके लिए मतदान लेने की मांग की गई। 
 

Created On :   7 Feb 2023 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story