कोयला चोरी के आरोप में पांच महिलाएं गिरफ्त में

Five women arrested for stealing coal
कोयला चोरी के आरोप में पांच महिलाएं गिरफ्त में
चंद्रपुर कोयला चोरी के आरोप में पांच महिलाएं गिरफ्त में

डिजिटल डेस्क,  घुग्घुस(चंद्रपुर)।  घुग्घुस के न्यू कोल साइडिंग परिसर में कोयला चोरी करने आई 5 महिलाओं को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर चंद्रपुर गई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 अप्रैल के तड़के 5 बजे आरपीएफ की महिला पुलिस अधिकारी व रेलवे पुलिस कर्मचारियों ने घुग्घुस न्यू कोल साइडिंग से महिला आरोपी संतोषी नागपुरे (44), सुशीला कामतवार (53), निर्मला कामतवार (50), कल्पना कामतवार (40) और  साधना नान्ने को कोयला चोरी के इरादे से परिसर में घूमते देखा तो गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम 147 के तहत कार्रवाई कर चंद्रपुर रेलवे पुलिस स्टेशन ले जाया गया। घुग्घुस न्यू कोल साइडिंग परिसर से रोज कोयला चोरी होने की शिकायत  पीआई आरपीएफ चंद्रपुर कृष्णानंद राय को मिली थी। शिकायत के आधार पर रेलवे पुलिस की टीम ने आरपीएफ पीआई के नेतृत्व में महिला रेलवे पुलिस की टीम ने सुबह छापा मारकर महिलाओं को गिरफ्तार किया। आरपीएफ पीआई कृष्णानंद राय ने कहा कि कोयला चोरी में छोटे-छोटे बच्चों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। यदि कोई बच्चा कोयला चोरी में पकड़ा गया तो अब बच्चों के मां-बाप पर व कोयला चोरी में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, जिससे कोयला चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।
 

Created On :   6 April 2023 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story