15 रुपए में बेच दिए फुटपाथ , दुकानदारों का कब्जा  

Footpath sold for Rs 15, shopkeepers occupied
15 रुपए में बेच दिए फुटपाथ , दुकानदारों का कब्जा  
चंद्रपुर 15 रुपए में बेच दिए फुटपाथ , दुकानदारों का कब्जा  

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर शहर के भीतरी मार्ग समेत शहर से बाहर जाने वाले मूल रोड, नागपुर रोड, बल्लारपुर, दुर्गापुर मार्ग पर शहर प्रशासन से लाखों रुपए खर्च कर पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए फुटपाथ बनाया गया लेकिन इन फुटपाथों पर दुकानदारों ने कब्जा जमा रखा है। अतिक्रमण हटाओ विभाग कभी कभार कार्रवाई का दिखावा करता है। नतीजा शहर के भीतरी मार्ग के फुटपाथों पर दुकानदारों ने दुकानों का सामना सजा लिया है, जिससे लोगों को आवागमन के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  

अतिक्रमण धारियों ने शहर के प्रियदर्शिनी चौक, जटपुरा गेट से गिरनार चौक उसी प्रकार से गांधी चौक से जयंत टाकीज, जटपुरा गेट से प्रियदर्शिनी चौक तक दुकानदारों ने पूरी तरह से अपना कब्जा कर रखा है, जिससे सड़क पर वाहन पार्क करने पड़ रहे हैं।   हॉकर्स जोन बनाने की आवश्यकता : महानगर पालिका को इस समस्या के समाधान के लिए स्थायी उपाय करने की आवश्यकता है। जैसा कि कुछ खास त्योहारों के समय   एक स्पेशल जगह दी जाती है जहां पर ही दुकानें लगती हैं। इस वजह से फुटपाथ वालों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। इसलिए इस प्रकार के विक्रेताओं के लिए स्पेशल हाकर्स जोन बनाने की आवश्यकता है। हाकर्स जोन बनने से इस समस्या से सदा के लिए छुटकारा मिल सकता है। इसलिए शहर और जिला प्रशासन को इस समस्या से छुटकारा और शहर वासियों को पैदल चलने के लिए फुटपाथ उपलब्ध कराने के लिए स्थायी उपाय करने की आवश्कता है।
 

Created On :   24 Jan 2023 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story