- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- For the expansion of the road network in Madhya Pradesh, the Central Government has approved Rs 4000 crore - Minister Shri Bhargava!
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्यप्रदेश में सड़क नेटवर्क के विस्तार के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 4000 करोड़ रुपये - मंत्री श्री भार्गव!

डिजिटल डेस्क | सागर मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्र सरकार की सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंट की एवं मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग विस्तार एवं अन्य चंद्री परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की एवं राशि स्वीकृत करने की मांग भी रखी केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने चर्चा के उपरांत कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग योजनाओं की विस्तार के लिए तत्काल रुप से ₹4000 की राशि स्वीकृति की सहमति प्रदान की। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि नई दिल्ली में भारत सरकार के सड़क,परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाकात हुई।
मुलाकात के बाद निवास पर ही श्री नितिन गडकरी एवं भारत सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई। बैठक में मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य केंद्रीय परियोजना से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा के उपरांत केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश में सड़क नेटवर्क के विस्तार के लिए 4000 करोड़ के प्रस्तावों को सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है इसके लिए मैं श्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार ज्ञापित किया आज की बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई भी उपस्थित थे।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: केन्द्रीय जेल सागर में निरूद्ध 200 बंदियों का हो चुका है कोविड -19 वैक्शीनेशन!
दैनिक भास्कर हिंदी: आईआरएडी एप के क्रियान्वयन संबंधी कार्यशाला 10 जून को- एडीजी श्री सागर!
दैनिक भास्कर हिंदी: सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस को 42 लेज़र स्पीड गन कराईं उपलब्ध-एडीजी श्री सागर!
दैनिक भास्कर हिंदी: केन्द्रीय जेल सागर में 411 बंदियों को लगाया गया कोविड का टीका!
दैनिक भास्कर हिंदी: सागर संभाग की कार्यशाला सह समीक्षा बैठक का वर्चुअल माध्यम से हुआ आयोजन अध्यापकों की वरिष्ठता सूची एवं सर्विस बुक करें अपडेट श्री द्विवेदी!