• Dainik Bhaskar Hindi
  • State
  • For the expansion of the road network in Madhya Pradesh, the Central Government has approved Rs 4000 crore - Minister Shri Bhargava!

दैनिक भास्कर हिंदी: मध्यप्रदेश में सड़क नेटवर्क के विस्तार के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 4000 करोड़ रुपये - मंत्री श्री भार्गव!

July 1st, 2021

डिजिटल डेस्क | सागर मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्र सरकार की सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंट की एवं मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग विस्तार एवं अन्य चंद्री परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की एवं राशि स्वीकृत करने की मांग भी रखी केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने चर्चा के उपरांत कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग योजनाओं की विस्तार के लिए तत्काल रुप से ₹4000 की राशि स्वीकृति की सहमति प्रदान की। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि नई दिल्ली में भारत सरकार के सड़क,परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाकात हुई।

मुलाकात के बाद निवास पर ही श्री नितिन गडकरी एवं भारत सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई। बैठक में मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य केंद्रीय परियोजना से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा के उपरांत केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश में सड़क नेटवर्क के विस्तार के लिए 4000 करोड़ के प्रस्तावों को सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है इसके लिए मैं श्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार ज्ञापित किया आज की बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...