वन विभाग के अधिकारियों ने की वन बीटों की जॉच

डिजिटल डेस्क अजयगढ नि.प्र.। विगत दिवस वन विभाग के अधिकारियों ने अजयगढ रेंज के अन्तर्गत दमचुआ वीट के कक्ष क्रमांक 215 एवं 216 के जंगलों का सघन निरीक्षण किया तथा जंगलों में अवैध कटाई उत्खन्न एवं अतिक्रमण की जॉच की गयी तथा मौके पर वनों की सुरक्षा को लेकर वन कर्मचारियों एवं बीट प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गए। वन परिक्षेत्र अजयगढ के रेंजर नीलेश प्रजापति ने बताया कि वन विभाग का अमला अपने-अपने बीटों में प्रतिदिन भ्रमण करता है तथा लगातार वनों की सुरक्षा की जाती है। जिससे अजयगढ रेंज के पेड-पोधे सुरक्षित रहते हैं। उन्होने यह भी बताया कि बीट क्रमांक पी-215, 216 में ललितपुर-सिंगरौली रेल्वे लाइन के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके अन्तर्गत आने वाली वन भूमि का सीमांकन एवं मार्किग करने के बाद देवराभापतपुर बरकोला तथा दमचुआ के स्वीकृत वन भूमि पर विभाग द्वारा कटाई करवाई जा रही है। इस दौरान भगवत आरख, राजाराम कोंदर, प्रतीक तिवारी, जीतेन्द्र लोध, मंयक तथा छत्रपाल उपस्थित रहे।
Created On :   16 Feb 2023 11:04 AM IST