पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने किया शाहनगर का दौरा

By - Bhaskar Hindi |24 March 2023 6:35 AM
शाहनगर पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने किया शाहनगर का दौरा
डिजिटल डेस्क,शाहनगर नि.प्र.। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रवक्ता पंडित मुकेश नायक ने कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे अभियान हांथ से हांथ जोडो के तहत पवई विधानसभा अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान दिनांक 22 मार्च दिन बुधवार को वह ग्राम देवरी में कांग्रेस नेता वीरेन्द्र द्विवेदी, राधेश्याम ब्रजपुरिया, गोविन्द्र परौंहा, शालिगग्राम गौतम, ब्रजकिशोर बडगैयां, राजेन्द्र राय, रामकिशोर पटेल, अतिबल सिंह, शाहनगर ब्लाक अध्यक्ष आजाद शहीद खॉन प्रमुख रूप से शामिल रहे। दौरा कार्यक्रम में ग्रामीण सुरेश कुमार दुबे, मदन गोपाल, अजय कुमार शुक्ला, रामचरण चौबे, कैलाश दुबे भी शामिल रहे।
Created On : 24 March 2023 6:35 AM
Next Story