पूर्व मंत्री मुकेश नायक का ग्रामों में दौरा जारी, चौपाल लगाकर सुन रहे लोगों की समस्यायें

Former minister Mukesh Nayaks tour continues in the villages
पूर्व मंत्री मुकेश नायक का ग्रामों में दौरा जारी, चौपाल लगाकर सुन रहे लोगों की समस्यायें
पन्ना पूर्व मंत्री मुकेश नायक का ग्रामों में दौरा जारी, चौपाल लगाकर सुन रहे लोगों की समस्यायें

डिजिटल डेस्क पन्ना। गुरुवार को पवई विधानसभा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री पंडित मुकेश नायक ने तीसरे दिन भी विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से केसु राजा भुवन विक्रम सिंह रहे जिन्होंने ग्राम धोर्रा, मधपुरा, खजरुट, खलोन, झिर्राटा, गढीकरहिया, रामनगर, सुनवानी सहित दर्जन भर गांवों का दौरा किया साथ ही ग्रामों में गांधी चौपाल लगाते हुए लोगों की समस्याएं सुनी। पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने लोगों को हांथ से हांथ जोड़ो अभियान के बारे में भी समझाया गया। इसके अलावा खजरूट में क्रिकेट टूर्नामेंट में सम्मिलित हुए। इस दौरान प्रमुख रूप से जय नारायण चंदपुरिया, जीराबाई पटेल पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, नरेंद्र तिवारी, प्रिंस सिंह, देवेंद्र दिवेदी, सुधीर दीक्षित महासचिव, रोहित द्विवेदी जनपद सदस्य, केदार कुररिया, राजा, प्रदीप मिश्रा, कोमल कुशवाहा, छोटू राव साहब, इंद्रपाल पटेल, बृजेश शुक्ला, राजा पटेल सरपंच, राजेश पटेल, खुशीराम पटेल, राजेश तिवारी सुनवानी, जुगल तिवारी, चैना अहिरवार सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Created On :   13 Jan 2023 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story