भारतीय पारंपरिक परिधान स्पर्धा के फार्म कल होंगे प्रकाशित

डिजिटल डेस्क, अमरावती। दैनिक भास्कर लेकर आ रहा है चैत्र नवरात्रि और गुढ़ीपाड़वा के उपलक्ष्य में मातृ शक्ति के लिए विशेष कार्यक्रम। नारी शक्ति के सम्मान में भारतीय पारंपरिक परिधान स्पर्धा रविवार, 26 मार्च को आयोजित की जाएगी। स्पर्धा के फार्म 20 मार्च को दैनिक भास्कर के अंक में प्रकाशित होगा। प्रतिभागियों को पंजीयन करवाने के लिए फार्म भरकर जमा करना होगा।
दैनिक भास्कर समय-समय पर समाज के प्रत्येक वर्ग महिला, पुरुष, बच्चों सभी को ध्यान में रखकर आयोजन करता है। चैत नवरात्रि और गुढ़ीपाड़वा के उपलक्ष्य में भारतीय पारंपरिक परिधान स्पर्धा काे रविवार, 26 मार्च को ली जाएगी। सोमवार, 20 मार्च को स्पर्धा के फार्म प्रकाशित होगा। फार्म में स्पर्धा में शामिल होने के लिए नियम और आवश्यक जानकारी दी जाएगी। प्रतियोगिता से पूर्व उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वह खुद को अच्छे से प्रस्तुत कर सकें। दो कैटेगरी 20 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक में होने वाली इस स्पर्धा का उद्देश्य मातृ शक्ति को मंच उपलब्ध करवाना है, जिससे वह अपने परिवार को संभालने के साथ ही हर क्षेत्र में शीर्ष स्थान को पाने की प्रेरणा ले सकें।
Created On :   19 March 2023 2:09 PM IST