कोरोना से चार और पुलिसकर्मियों की मौत,नागपुर, औरंगाबाद व चंद्रपुर में थे तैनात  

Four more policemen died from Corona, stationed in Nagpur, Aurangabad and Chandrapur
कोरोना से चार और पुलिसकर्मियों की मौत,नागपुर, औरंगाबाद व चंद्रपुर में थे तैनात  
कोरोना से चार और पुलिसकर्मियों की मौत,नागपुर, औरंगाबाद व चंद्रपुर में थे तैनात  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में पुलिस विभाग के और चार पुलिस कर्मियों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है।अब तक महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के कारण 153 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। जबकि पिछले 24 घंटे मेंपूरे महाराष्ट्र में 151 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं। 

जिन चार पुलिस कर्मियों की मौत हुई है उसमें से दो नागपुर सिटी पुलिस से जुड़े हैं जबकि एक औरंगाबाद ग्रामीण पुलिस और एक चंद्रपुर पुलिस स्टेशन से जुड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक इन पुलिसकर्मियों की मौत 25 अगस्त से 28 अगस्त 2020 के बीच हुई है। कोरोना के चलते जान गवाने वाले पुलिसकर्मियों के नाम हेडकांस्टेबल सूरज पटभावे, सुनील भोईर (नागपुर शहर) कॉन्स्टेबल प्रदीप जाधव (औरंगाबाद ग्रामीण पुलिस) व कांस्टेबल पूर्णिमा गेडम (चंद्रपुर पुलिस स्टेशन) हैं। अब तक राज्य पुलिस में 14792 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से 11867 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं। जबकि 153 की मौत हो चुकी है। 2772 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। मुंबई पुलिस में सबसे अधिक 4700 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसमें से 4 हजार पुलिसकर्मी ठीक भी हो चुके हैं। 

Created On :   29 Aug 2020 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story