आंध्र हादसे में महाराष्ट्र के चार श्रद्धालुओं की मौत

Four pilgrims from Maharashtra killed in Andhra accident
आंध्र हादसे में महाराष्ट्र के चार श्रद्धालुओं की मौत
दुर्घटना आंध्र हादसे में महाराष्ट्र के चार श्रद्धालुओं की मौत

डिजिटल डेस्क, तिरुपति। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में महाराष्ट्र के चार तिरुमाला श्रद्धालुओं की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए, पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

श्रद्धालुओं से भरी कार चंद्रगिरि मंडल के कलरोडपल्ले गांव के पास एक पुलिया से टकरा गई और हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने चार घायलों को तिरुपति के रुइया अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक और घायल सभी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद वह किनापकम जा रहे थे तभी दुर्घटना हो गई।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 Jan 2023 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story