- Home
- /
- वरूड़ पुलिस के हत्थे चढ़े दो नाबलिग...
वरूड़ पुलिस के हत्थे चढ़े दो नाबलिग सहित चार लुटेरे

डिजिटल डेस्क,वरुड(अमरावती)। वरूड़ तहसील में कुछ दिनों से चेन स्नैचिंग तथा घरफोड़ी की घटनाएं उजागर हाे रही थीं। मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 6 गुनाहों की कबूल कर लीं। पुलिस ने आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपए का माल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार वरूड़ पुलिस में चेन स्नैचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। गोपनीय जानकारी पर पुलिस ने आरोपी नितिन रमेश चिचामे (22), शिवराम श्रावण धुर्वे (21) और दो नाबालिग को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। इस दौरान आरोपियों ने तीन चेन स्नैचिंग की घटना तथा तीन घरफोड़ी ऐसी 6 वारदातें को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल, 19 ग्राम सोना, 2 तोला चांदी, मोबाइल ऐसा कुल 1 लाख 56 हजार का माल बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, पुलिस निरीक्षक प्रदीप चौगांवकर के नेतृत्व में धीरज राजुरकर, राज मडावी, रवींद धानोरकर, सचिन भगत, राजू चव्हाण, मिलींद वाठवणे, सचिन भाकरे द्वारा की गई है।
Created On :   1 July 2022 3:45 PM IST