गैस एजेंसी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी

Fraud in the name of getting dealership of gas agency
गैस एजेंसी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी
महिला को लगाई 1.6 लाख की चपत  गैस एजेंसी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका इलाके में गैस एजेंसी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर एक महिला से करीब 1 लाख 6 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला श्वेता अभिषेक गजभिये (29), एचआईजी बी-5,  सुगत नगर, जरीपटका निवासी की शिकायत पर जरीपटका पुलिस ने धारा 420, 66  (ई) के तहत मामला दर्ज किया है। 

ऑनलाइन फार्म भरा था : पुलिस के अनुसार श्वेता गजभिये ने जरीपटका थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि, उन्हें गैस एजेंसी की डीलरशिप चाहिए थी। इसके लिए उन्होंने  ऑनलाइन वेबसाइट सर्च कर  गैस एजेंसी  की डीलरशिप के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा था। यह फार्म उन्होंने फरवरी 2023 में भरा था। इस दौरान उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि, वह एलपीजी मित्र भारत पेट्रोलियम, चेंबूर, मुंबई से बोल रहा है। 

पहले 98,900 रुपए लिए :  अज्ञात व्यक्ति ने श्वेता को वॉट्सएप पर उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक व जगह के दस्तावेज मंगवाए। अज्ञात व्यक्ति ने श्वेता को   मेल पर कन्फर्म बाबत पत्र भेजकर पहले रजिस्ट्रेशन के लिए  7500 रुपए की मांग की। श्वेता ने यह रकम गुगल पे द्वारा भेजी। अज्ञात व्यक्ति ने दोबारा 98 हजार 900 रुपए की मांग की। श्वेता ने यह रकम भी एनईएफटी द्वारा आरोपी के यस बैंक के खाते में भेज दी। 

शक हुआ, तो पैसे देने में टालमटोल करने लगा : पश्चात आरोपी ने श्वेता से  2 लाख 65 हजार रुपए की मांग की। श्वेता को उस पर शक हुआ। उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो वह आगे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पैसे वापस मिलने की बात करने लगा।  आरोपी ने श्वेता से करीब  1,06,400 रुपए लेकर उनके साथ ठगी की। श्वेता ने जरीपटका थाने में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

Created On :   4 April 2023 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story