नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख की धोखाध़ड़ी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय शेगांव रोड निवासी संदीप बाजड और उसकी पत्नी समेत 15 लोगों के खिलाफ गाडगेनगर पुलिस ने दो बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर 49 लाख 65 हजार रुपए से ठगने का मामला दर्ज किया था। इस घटना में शामिल आरोपी फरार हुए थे। इस धोखाधड़ी के मामले में मास्टरमाइंड समझे जानेवाले संदीप रमेश बाजड (45) को गाडगेनगर पुलिस ने गुरुवार रात उसके घर से गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार विएमवी रोड स्थित प्रिया पार्क में रहनेवाले इंदिरा राजेश केकरवाडे नामक महिला ने गाडगेनगर थाने में 10 दिन पहले शिकायत दर्ज की थी। आरोपियांे ने उनके बेटे सचिन केकरवाडे को रेलवे या मिल्ट्री में इंजीनियरिंग की नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। यह झांसा संदीप और उसकी पत्नी ने दिया और इस काम के लिए उन्हें कुछ लोगों से मिलवाया था। जिसमें प्रशांत धर्माले (40, टावरलाइन अमरावती), चंदन राऊत (40,सिंभोरा रोड), विजय माथुर, अनिकेत मिश्रा (दिल्ली), डॉ. श्रीकांत बानुबाकोडे (35, भातकुली), एक महिला (खारघर), संदीप देशमुख (खारघर) व यश नामक व्यक्ति मुलाकात करवाई। उनकी मुलाकात डीआरएम कार्यालय और दिल्ली स्थित सेंट्रल रेलवे अस्पताल में कराई गई।
Created On :   25 March 2023 4:48 PM IST