बिहार में माहौल सकारात्मक, एनडीए की बनेगी सरकार अर्जुनराम मेघवाल

बीकानेर, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शुक्रवार को बीकानेर पहुंचे। वे आज दिनभर श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र में रहेंगे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बिहार के राजनीतिक माहौल, अंता उपचुनाव और दीपावली के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान पर विचार साझा किए।
अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बिहार में विकास को वोट मिलेंगे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को हम बिहार में थे, जहां जनता ने मन बना लिया है कि वे एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाएंगे। माहौल बहुत सकारात्मक है, विकास और सुशासन पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण बिहार में विकास साफ दिखाई दे रहा है। जनता जनार्दन के उत्साह, समर्थन व विश्वास से यह स्पष्ट है कि सुशासन और विकास को ध्यान में रखते हुए जनता एनडीए की सरकार चुनेगी।
उन्होंने कहा, "बिहार ने विकास की रफ्तार पकड़ी है और जनता इसे जारी रखना चाहती है।"
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "एक तरफ राहुल गांधी की पार्टी है, दूसरी तरफ लालू यादव की पार्टी। सभी जानते हैं कि लालू यादव का शासन कैसा रहा।"
राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर अर्जुनराम मेघवाल ने विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यह चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का उम्मीदवार जल्द घोषित होगा, जबकि कांग्रेस को अभी तक कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिला है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "कांग्रेस का विषय तो अलग ही है। नरेश मीणा हैं, प्रमोद भाया जैन हैं, लेकिन हमारा उम्मीदवार जीत दर्ज करेगा। अंता उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है।"
अर्जुनराम मेघवाल ने दीपावली के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत अभियान और 'लोकल फॉर वोकल' थीम को बढ़ावा देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि इस बार दीपावली का उत्सव आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने के संदेश के साथ मनाया जाएगा। मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि वे स्थानीय उत्पादों को खरीदकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Oct 2025 1:43 PM IST