- Home
- /
- लोहा खरीदी के नाम पर 18 लाख रुपए की...
लोहा खरीदी के नाम पर 18 लाख रुपए की ठगी

डिजिटल डेस्क,अमरावती। 25 टन लोहा खरीदी को लेकर शहर के एक बिल्डर द्वारा 3 माह पहले नागपुर के व्यापारी से संपर्क कर 18 लाख रुपए दिए थे, लेकिन किसी भी तरह का माल न देकर शहर के श्रीकांत राठी के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनूसार साई नगर निवासी बिल्डर श्रीकांत राठी ने मार्च में नागपुर के उमिया नगर निवासी अमित प्रकाश चांडक से संपर्क किया था। 25 टन लोहा खरीदी को लेकर श्रीकांत राठी ने चांडक के खाते में 18 लाख रुपए दिए, लेकिन गत तीन माह से अमित चांडक द्वारा किसी भी तरह का लोहा नहीं भेजा। जब श्रीकांत राठी ने चांडक से संपर्क करना चाहा तो उसका अता पता नहीं था। फोन पर बात करने पर चांडक विविध तरह की धमकी देने लगा। तब श्रीकांत राठी को पता चला कि, उसके साथ धोखाधडी की गई है। श्रीकांत राठी ने शविवार की शाम राजापेठ थाने में जाकर शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी अमित चांडक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।
Created On :   25 July 2022 2:42 PM IST