- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025
- /
- कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए अपने...
Bihar Election 2025: कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, इन पांच प्रत्याशियों के नाम किए शामिल

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने पांच प्रत्याशियों के नाम शामिल किए हैं। पार्टी ने नरकटियागंज सीट से शाश्वत केदार पांडे, किशनगंज से मोहम्मद कमरुल हुदा, पूर्णिया से जीतेन्द्र यादव, गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव और कसबा से मोहम्मद इरफान आलम का नाम शामिल किया है।
इस विधायक का कटा टिकट
कांग्रेस ने मौजूदा किशनगंज सीट से विधायक इजहरुल हुसैन का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पूर्व AIMIM विधायक कमरुल हुदा को मौका दिया गया है। पार्टी ने यह फैसला इसलिए लिया की, ताकि मुस्लिम बहुल सीट पर वोटों का ध्रुवीकरण न हो। और इससे AIMIM का प्रभाव भी कम किया जा सके। इसी रणनीति के आधार पर निर्णय लिया गया है। बता दें कि कमरुल हुदा ने साल 2019 के उपचुनाव में इसी सीट से जीत हासिल की थी।
हालांकि, साल 2020 के विधानसभा चुनाव में हुदा को हुसैन ने हरा दिया था। अब उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी की पार्टी छोड़ दी है और कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। इस सूची से पहले कांग्रेस ने 17 अक्तूबर को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए थे। दोनों सूचियों को मिलाकर कुल पार्टी के 53 प्रत्याशी हो गए हैं।
उम्मीदवारों की लिस्ट
Created On :   19 Oct 2025 1:02 AM IST