बिहार विधानसभा चुनाव 2025: VIP चीफ मुकेश सहनी ने किया बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे चुनाव, भाई ने इस सीट से नामांकन किया दाखिल

VIP चीफ मुकेश सहनी ने किया बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे चुनाव, भाई ने इस सीट से नामांकन किया दाखिल
मुकेश सहनी की पार्टी प्रदेश की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। यह बता उन्होंने खुद दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान कही है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। इसी क्रम में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) चीफ मुकेश सहनी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि वे खुद इस बार के चुनाव में खड़े नहीं हो रहे हैं। लेकिन, उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। यह बता उन्होंने खुद दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान कही है। चर्चा हो रही थी कि सहनी दरभंगा की गौरा बौराम सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन, अब इस सीट से उनके भाई संतोष सहनी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

नामांकन किया दाखिल

मुकेश सहनी के भाई ने शुक्रवार को बौराम सीट से नामांकन भर दिया है। इस दौरान वे खुद वहां पर मौजूद रहे। नामांकन की कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो ऐसे में वे उपमुख्यमंत्री बनेंगे।

वीआईपी चीफ ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनकी पार्टी को महागठबंधन से कितनी सीटे मिली है। उन्होंने केवल यह कहा कि जल्द ही साफ हो जाएगा। बता दें कि इस विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर थी, लेकिन अभी तक महागठबंधन सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर अंतिम निर्णय नहीं ले पाया है।

महागठबंधन में सीटों की तनातनी

सूत्रों ने बताया कि वीआईपी चीफ अपनी कुछ सीटों की मांगों पर अड़े हुए हैं। वे अपने प्रत्याशियों को लिए 15 सीटों की मांग कर रहे है। इसके अलावा, डिप्टी सीएम पद का ऐलान वे खुद कई बार कर चुके हैं। सीटों की तनातनी के बीच महागठबंधन के घटक दलों के बीच अंतिम सहमति नहीं बन पा रही है।

Created On :   18 Oct 2025 12:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story