कंटेनर से माल उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,27 एसी जब्त

Gang busted for blowing goods from container, 27 ACs seized
कंटेनर से माल उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,27 एसी जब्त
कंटेनर से माल उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,27 एसी जब्त

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। कंटेनरों से माल चुराकर बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम जफरूल हसन बशीर अहमद कुरेशी,  प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश, जयेश उर्फ जैकी मनोहरलाल जैन, सूरत और रमेशकुमार वडादोरिया  है।  जफरूल हसन और जयेश को उनके घर से पकड़ा गया, जबकि एक  आरोपी रमेशकुमार को नवसारी, गुजरात से गिरफ्तार किया गया। आरोपी बार-बार ठिकाना बदल रहे थे। पकड़े गए उक्त तीनों आरोपियों से 27 एसी सहित करीब 27 लाख रुपए का माल जब्त किया है। इस गिरोह ने कंटेनर से 140 एसी चुराकर बेच डाले। इसकी कीमत करीब 40.18 लाख रुपए है। 

मुंबई से ओडिशा के लिए निकला था कंटेनर
पुलिस के अनुसार अकरम मुश्ताक अहमद शेख (39), कल्याण निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी है। उन्होंने कंटेनर (एम.एच.-05-ए.एम.-2433) किराए पर लेकर चालक इरफान व क्लीनर आसिफ के साथ भिवंडी से  27 मार्च  2021 की रात रिलायंस रिटेल लि. कंपनी के  140 ए.सी. भरकर ओडिशा भेजे थे, लेकिन 31 मई के बाद अकरम का कंटेनर चालक व क्लीनर से कोई संपर्क नहीं हुआ। 

कापसी में खाली खड़ा था कंटेनर 
संदेह होने पर अकरम जीपीएस चेक किया, तो कंटेनर  कापसी, भंडारा रोड पारडी, नागपुर में खड़ा मिला। अकरम खुद नागपुर पहुंचा।  कंटेनर खाली था। चालक, क्लीनर गायब थे।  पश्चात उन्होंने चालक व क्लीनर के खिलाफ पारडी थाने में शिकायत की। पुलिस ने धारा  407, 34 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मारूति शेलके को सौंपी गई। शेलके ने आरोपियों के बारे में तकनीकी छानबीन की। 
 

Created On :   1 Jun 2021 7:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story