मोबाइल टाॅवर से बैटरी चुराने वाली टोली मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अमरावती। ग्रामीण के विविध थाना क्षेत्र में पिछले कई दिन से लगातार मोबाइल टाॅवर से बैटरी व कार्ड चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। अपराध शाखा पुलिस ने गुरुवार की रात मध्यप्रदेश के पांच में से चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 7 चोरी करने की बात स्वीकार की है। आरोपियों के पास से 9 लाख रुपए का माल जब्त किया गयाहै। जानकारी के अनुसार मोबाइल टाॅवर से बैटरी चोरी के बढ़ते मामले को देखते हुए ग्रामीण पुलिस आरोपी की तलाश करने मे जुटी थी। गुरुवार को पुलिस को मिली गोपनीय जानकारी पर पुलिस ने मध्यप्रदेश के भैसदेही से अब्दुल आरिफ शेख तुराब को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। आरोपी के बताने पर चोरी में उसका साथ देने वाले आरोपी वसीम शहा लुकमान शहा, आनंद पतिराम काले व नितीन रामभाऊ श्रीराव को भी गिरफ्तार किया गया। एक मामले में एक आरोपी गिरफ्त से बाहर बताया गया है। आरोपियों ने जिले के विविध क्षेत्रों में 7 टाॅवर से बैटरी व कार्ड चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपी चारपहिया से जिले में दाखिल होकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने वह चारपहिया वाहन समेत कुल 9 लाख रुपए का माल जप्ब किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, रामेश्वर धोंडगे, तसलीम शेख, दिपक उईके, सुवराज मानमोठे, स्वप्निल तंवर, रवींद्र वहाडे, सागर नाठे, सचिन मिश्रा, अंजलि आरके ने की।
Created On :   15 April 2023 7:38 PM IST