बेटियां आत्मरक्षा के लिए सीखेंगी जूड़ो-कराटे

Girls will learn Judo-Karate for self-defense
बेटियां आत्मरक्षा के लिए सीखेंगी जूड़ो-कराटे
गोंदिया बेटियां आत्मरक्षा के लिए सीखेंगी जूड़ो-कराटे

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आए दिन सोशल मीडिया तथा विभिन्न समाचार पत्रों में अक्सर यह खबर देखने व सुनने को मिलती है कि महिलाओं पर प्रति दिन किसी न किसी कारणों को लेकर अत्याचार किया जा रहा है। कई घटनाओं में कुछ प्रशिक्षित लड़कियां स्वयं का बचाव करने में सक्षम रहती है, लेकिन अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को आत्मसुरक्षा के गुर नहीं मिलने के कारण वे कमजोर साबित हो जाती है। इसलिए आपातकालीन परिस्थिति में किसी अपराधी से बचने तथा स्वयं का बचाव करने के लिए महिला व बाल कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति की बेटियांे को जूडो-कराटे का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत शाला के कक्षा चौथी से लेकर दसवी तक अध्ययनरत छात्राआंें को जूडाे-कराटे का प्रशिक्षण देकर उन्हे आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। ताकि वे स्वयं को कमजाेर न समझे और आपातकालीन परिस्थिति में संघर्ष कर सके। यह प्रशिक्षण तहसील स्तर पर नि:शुल्क होकर इसके लिए महिला बाल कल्याण विभाग की ओर से प्रशिक्षकांे को प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इसके लिए कक्षा 4थी से कक्षा 10वीं मंे अध्ययनरत अनुसूचित जातियों की छात्राआंे से आवेदन मांगे जा रहे हंै। इसी प्रकार इच्छुक महिला शिक्षक को भी मौका दिया जा रहा हैं।  बता दें कि, प्रति दिन महिलाओं पर अन्याय, अत्याचार की घटनाएं सामने आती हंै। लेकिन स्वयं का बचाव करना महिलाओं के लिए इसलिए मुश्किल हो जाता है कि वे अपराधियांे से कमजोर साबित हो जाती है। कुछ प्रशिक्षित लड़कियां स्वयं का बचाव करने में सक्षम रहती है, लेकिन अधिकतर छात्राओं को आत्मसुरक्षा के गुर नहीं मिलने के कारण वे कमजोर साबित हो जाती है। इन घटनाओं को देखते हुए महिला बाल विकास विभाग ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
 

Created On :   14 Jan 2023 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story