पिता की जगह तलाकशुदा बेटी को अनुकंपा नौकरी दें
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य आरक्षित पुलिस दल में कार्यरत हवलदार अंबादास राजने की मृत्यु हो जाने से उनकी विधवा बेटी रोशनी दशरथ मुंगभाटे को अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश महाराष्ट्र प्रशासकीय प्राधिकरण (मैट) ने जारी किया है। एसआरपीएफ व नागपुर ग्रुप 4 कमांडट को इस आदेश की पूर्ति करने के लिए कहा गया है। दरअसल अंबादास राजने की 13 जून 2008 को निधन हो गया था। उनकी पत्नी ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया। पत्नी का नाम प्रतीक्षा सूची में था कि वर्ष 2017 में उनकी भी मृत्यु हो गई। इस के बाद दिवंगत कर्मचारी के बेटे मंगेश राजने का नाम प्रतीक्षा सूची में रखा गया, लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन की रिपोर्ट नकारात्मक आने के कारण उसे भी नियुक्ति नहीं मिली। इसी बीच बेटी का तलाक हुआ। बेटी ने पिता की जगह िनयुक्ति के लिए एसआरपीएफ को अर्जी दी, लेकिन एसआरपीएफ ने यह अर्जी खारिज कर दी। ऐसे में याचिकाकर्ता ने एड.नाजिया पठान और एड.मंगेश राऊत के जरिए मैट की शरण ली, जहां सदस्य न्या.मुरलीधर गिरटकर ने मामले में सभी पक्षों को सुनकर यह फैसला दिया।
Created On :   7 April 2023 2:52 PM IST