आंगनवाड़ी सेविकाओं ने किया मोबाइल वापस करो आंदोलन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आंगनवाड़ी सेविकाओं को उपलब्ध कराए गए मोबाइल बार-बार हैग होकर अन्य खामियों से भरे हुए हैं। तकनीकी समस्या के चलते आंगनवाड़ी सेविकाओं को मोबाइल से काम करना मुश्किल हो गया है। इसलिए पुराने मोबाइल वापस कर नए मोबाइल देने की मांग करते हुए आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा सोमवार, 23 जनवरी को गोरेगांव महिला बाल विकास प्रकल्प कार्यालय पर मोर्चा निकालकर थैले में मोबाइल भरकर बाल विकास अधिकारी की ओर सुपुर्द किए।
आयटक के राज्य उपाध्यक्ष हौसलाल रहांगडाले के नेतृत्व में यह मोर्चा निकाला गया। इस संबंध में महाराष्ट्र राज्य आंगनवाड़ी, बालवाड़ी कर्मचारी यूनियन अायटक गोरेगांव द्वारा जानकारी दी गई कि 2019 को राज्य शासन द्वारा आंगनवाड़ी सेविकाआंे को माेबाइल दिए गए थे। इन मोबाइल के माध्यम से दैनंदिन कामांे की जानकारी देना होता है। लेकिन मोबाइल हँग होना व बंद हो जाने से मोबाइल से काम करना मुश्किल हो गया है। कई बार नए मोबाइल की मांग की गई, लेकिन इस ओर नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसे में जब तक नए मोबाइल नहीं मिलते तब तक आंगनवाड़ी सेविका इन मोबाइल पर काम नहीं करेगी, इस भूमिका को लेकर आयटक के नेतृत्व में आंगनवाड़ी सेविकाओं ने गोरेगांव प्रकल्प कार्यालय पर मोबाइल वापस करो आंदोलन किया। इस आंदोलन में संगठन के जिला उपाध्यक्ष वीणा गौतम, तहसील अध्यक्ष पुष्पा ठाकुर, सचिव अंजना ठाकरे, निवृत्ता मेश्राम, ममता वासनिक, संतोषी बघेले, भूमेश्वरी रहांगडाले, वर्षा बावनकर, रत्नमाला गेडाम सहित आंगनवाड़ी सेविकाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।
Created On :   24 Jan 2023 7:03 PM IST