21 ट्रैक्टर ट्राली और रेत समेत 1.27 करोड़ का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिला पुलिस अधीक्षक(एसपी) के आदेश पर गठित किए गए विशेष दस्ते ने जिले में चल रहे अवैध गौण खनिज उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाया है। इसके तहत विशेष दस्ते को मिली जानकारी के आधार पर दवनीवाड़ा पुलिस थानांतर्गत वैनगंगा नदी के महालगांव घाट पर छापा मारकर कुल 21 लोगों को रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते हुए रंगेहाथ धरदबोचा गया। यह कार्रवाई गुरुवार,12 जनवरी को दोपहर 4 बजे के दौरान की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने 21 ट्रैक्टर ट्राली, 5 ब्रास रेत समेत लगभग 1 करोड़ 27 लाख 20 हजार रुपयों का माल जब्त किया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी के विशेष दस्ते को कुछ लोगों द्वारा वैनगंगा नदी के महालगांव घाट के नदी पात्र से बड़ी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किए जाने की जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर विशेष दस्ते ने महालगांव घाट पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या मंे लोग रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़े गए। इस मामले में दवनीवाड़ा पुलिस थाने में उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दवनीवाड़ा पुलिस आगे की जांच कर रही हंै। यह कार्रवाई एसपी निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के आदेश पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर व विशेष दस्ते के कर्मचारियों ने की है।
Created On :   14 Jan 2023 7:55 PM IST