शासकीय चिकित्‍सक बाहर से दवाएं और जांचें नही लिख सकेंगे, सी.एम.एच.ओ. ने लगायी रोक!

Government doctors will not be able to prescribe medicines and tests from outside, CMHO Stopped it!
शासकीय चिकित्‍सक बाहर से दवाएं और जांचें नही लिख सकेंगे, सी.एम.एच.ओ. ने लगायी रोक!
शासकीय चिकित्‍सक बाहर से दवाएं और जांचें नही लिख सकेंगे, सी.एम.एच.ओ. ने लगायी रोक!

डिजिटल डेस्क | गुना मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.पी.बुनकर ने एक आदेश जारी कर जिला चिकित्‍सालय एवं जिले के सभी शासकीय चिकित्‍सालयों के डॉक्‍टरों को बाहर से जांचें और दवाई लिखने पर रोक लगा दी है।

जारी आदेश के मुताबिक जिला चिकित्‍सालय गुना एवं स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं में उपचार हेतु आये रोगियों को संस्‍था में पदस्‍थ चिकित्‍सकों द्वारा बाजार की जांचें तथा दवाईयों का परामर्श दिया जाता है, जो कि नियमों के प्रतिकूल है।

इस संबंध में उन्‍होंने निर्देशित किया है कि ओपीडी में आये हुए रोगियों की जांचें एवं दवाईयां संस्‍था पर उपलब्‍धता अनुसार ही परामर्श देवें।

यदि नियम के विपरीत जाकर उक्‍त कार्य किया जाता है तो मरीज के द्वारा व्‍यय की गई राशि संबंधित चिकित्‍सक के वेतन से वसूली की कार्यवाही की जायेगी। जिसका संपूर्णं उत्‍तरदायित्‍व संबंधित चिकित्‍सक का होगा।

Created On :   28 May 2021 9:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story