विपक्षी नेताओं को मिल रही धमकी को गंभीरता से नहीं ले रही सरकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राऊतको जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से राजनीति गरमा गई है। इसको लेकरशनिवार को राऊत ने उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि मुझे देश के गैंगस्टर के माध्यम से धमकी मिली है। मैंने पुलिस को इस बारे में अवगत करा दिया है। लेकिनराज्य सरकार विपक्ष के नेताओं को मिली धमकी को गंभीरता से लेने के लिए तैयार नहीं है।
राऊत ने कहा कि पहलेमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे तथा सांसद श्रीकांत शिंदे ने एक गुंडे के साथ मुझ पर हमला करने की साजिश की थी। मैंने इस बारे में जब गृहमंत्री को जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि मैं स्टंट कर रहा हूं। यदि मैं स्टंट कर रहा हूं तो फडणवीस के घर में जो हुआ वह क्या था?उस मामले में एसआईटी का गठन किया है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुझे उस मामले की सच्चाई पता है लेकिन मैं मर्यादा का पालन कर रहा हूं। मैं सच बोलूंगा तो राज्य में भूकंप आ जाएगा। राऊत ने कहा कि राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार बनने के बाद मेरी सुरक्षा पूरी तरह से हटा ली गई है। मैंने सुरक्षा बहाल करने की मांग नहीं की है।
फडणवीस गृह विभाग संभाल नहीं सकते तो इस्तीफा दे देना चाहिए- सुप्रिया सुले
राकांपा की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि राऊत को मिली धमकी राज्य के गृह विभाग की पूरीनाकामी है। गृह विभाग को आत्मचिंतन करना चाहिए। सुप्रिया ने फडणवीस का नाम लिए बैगर कहा कि यदि वे गृह विभाग संभाल नहीं सकते हैं तो इस्तीफा दे देना चाहिए। सुप्रिया ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ नेता राऊत सांसद हैं। इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राऊत धमकी मामले का संज्ञान लेते हुए राऊत को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।
चर्चा में बने रहने के लिए धमकी का दावा करते हैं- संदीपान भुमरे
प्रदेश के रोजगार गारंटी योजना मंत्री संदीपान भुमरे ने कहा कि राऊत चर्चा में बने रहने के लिए धमकी मिलने का दावा कर रहे हैं। वे लगातार धमकी मिलने का दावा करते रहते हैं।
मेरे गृहमंत्री बनने से कुछ लोगों को अड़चन - उपमुख्यमंत्री
विपक्ष के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है। नागपुर में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे गृहमंत्री बनने से कई लोगों को अड़चन हो गई है। इसलिए वे लोग चाह रहे हैं कि मैं गृहमंत्री नहीं रहा तो अच्छा होगा। लेकिन मैं गृहमंत्री बना रहूंगा। मैं गैरकानूनी काम करने वाले किसी को नहीं छोड़ूंगा। मैं किसी से डरता नहीं हूं और न ही किसी के दबाव में आऊंगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राऊत को धमकी देने वालों को चिन्हित कर लिया गया है। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार उसने शराब के नशे में धमकी दी है। इस मामले में पूरी जांच की जाएगी। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Created On :   1 April 2023 8:00 PM IST