कोविड के बढ़ते मामलों के बीच सरकारी टीकाकरण केंद्र बंद पड़े

Government vaccination centers closed amid increasing cases of Kovid
कोविड के बढ़ते मामलों के बीच सरकारी टीकाकरण केंद्र बंद पड़े
-राज्य में सिर्फ 72 निजी केंद्रों पर वैक्सीनेशन कोविड के बढ़ते मामलों के बीच सरकारी टीकाकरण केंद्र बंद पड़े

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जहां राज्य सरकार लोगों को कोविड के खिलाफ बूस्टर डोज लेने की सलाह दे रही है वहीं दूसरी ओर सरकारी टीकाकरण केंद्र वैक्सीन न होने के चलते बंद पड़े हुए है। वर्तमान में मुंबई सहित राज्य में 72 निजी टीकाकरण केंद्र शुरू है जहां बूस्टर डोज दिए जा रहे है। हालांकि यह सेंटर तब तक शुरू रहेंगे जब तक इनके पास स्टॉक उपलब्ध है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड टीकाकरण रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल मनपा या राज्य सरकार के टीकाकरण केंद्रों में 31 मार्च से टीकाकरण नहीं हो रहे है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन का स्टॉक न होने के कारण सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण नहीं हो रहा है। मुंबई मनपा की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने बताया कि मनपा के पास न ही कोविशील्ड का स्टॉक है और न ही को-वैक्सीन का स्टॉक। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए लोगों द्वारा रुचि न लेने से हाल के दिनों में वैक्सीन की कई खुराक बरबाद हो चुकी है और 31 मार्च से सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। वर्तमान में मुंबई में सिर्फ 3 से 4 निजी अस्पतालों में ही बूस्टर डोज दिए जा रहे हैं। 

बुजुर्गों को मिले बूस्टर डोज
शुक्रवार को जारी पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बूस्टर खुराक की खपत भले ही कम है, लेकिन मामलों में वृद्धि के कारण बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों को बूस्टर डोज में प्राथमिकता दी जाए।

ये है टीकाकरण की स्थिति
राज्य में 11,96,358 हेल्थ केयरवर्कर्स ने वैक्सीन की दोनों खुराक ली है। इनमें से 5,36,469 ने बूस्टर डोज ली है। इसी तरह 20,12,704 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की दोनों खुराक ली है जिसमें से 8,40,597 ने ही बूस्टर डोज ली है। इसके अलावा 15 से 59 आयु के 5,99,67,294 ने दोनों खुराक ली है जिसमें से 51,78,408 ने बूस्टर डोज ली है। जबकि 60 व उससे अधिक आयु के 1,15,80,396 ने दोनों खुराक और 31,04,777 ने बूस्टर डोज लिया है। जबकि 12 से 14 आयु के 18,70,101 ने वैक्सीन की दोनों खुराक ली है। 

सोमवार को टास्क फोर्स की बैठक
राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामले को लेकर सोमवार को टास्क फोर्स के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी। उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए राज्य के सभी अस्पतालों में दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। इसके साथ ही इस महीने के भीतर ही अस्पतालों में 12 से 14 हजार कर्मचारियों की नियुक्ति विभिन्न पदों पर की जाएगी। इससे अस्पतालों में कर्मचारियों के अभाव की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।।

शनिवार को मिले 542 नए मरीज
शनिवार को राज्य में कोरोना के 542 नए मरीज मिले है जिसमें मुंबई के 207, नागपुर सर्कल के 26 और अकोला सर्कल के 10 मरीज शामिल है। हालांकि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कम नए मरीज मिले है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 926 मरीज मिले थे। 

Created On :   8 April 2023 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story