शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ आयोजित

डिजिटल डेस्क पन्ना। युग पुरूष स्वामी विवेकानंद की जंयती के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाडीखेरा में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विद्यालय के स्टॉफ तथा छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों द्वारा सूर्य नमस्कार करते हुए योगाआसन का अभ्यास किया गया। आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत पन्ना के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, विशिष्ठ अतिथि सेवा निवृत्व शिक्षक अयोध्या प्रसाद तिवारी उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत पहाडीखेरा की सरपंच श्रीमती संगीता मिश्रा द्वारा की गई। आयोजित कार्यक्रम में संस्था के प्रभारी प्राचार्य कामता प्रसाद शुक्ला द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, योग एवं सूर्य नमस्कार के संबंध मेंं जानकारी दी गई तथा कहा गया कि जीवन में निरोग रहने के लिए योग हर किसी को नियमित रूप से करना चाहिए। आयोजित कार्यक्रम में योगआसन तथा सूर्य नमस्कार की क्रियाए संस्था के शिक्षक किशोरी लाल प्रजापति एवं श्रीमती मंजू जडिया द्वारा कराई गई। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, नागरिकों का आभार प्रदर्शन संस्था शिक्षक संतोष चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
Created On :   13 Jan 2023 5:18 PM IST