ज्ञान युग सप्ताह का महर्षि विद्या मंदिर में हुआ समापन

Gyan Yug week ends at Maharishi Vidya Mandir
ज्ञान युग सप्ताह का महर्षि विद्या मंदिर में हुआ समापन
पन्ना ज्ञान युग सप्ताह का महर्षि विद्या मंदिर में हुआ समापन

डिजिटल डेस्क पन्ना। महर्षि महेश योगी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महर्षि विद्या मंदिर जनकपुर पन्ना में ०६ जनवरी से १२ जनवरी तक ज्ञान युग सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजित ज्ञान युग सप्ताह का आज भव्यतापूर्वक विद्यालय में समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत परांगत रूप से गुरू पूजन से हुई जिसमें महर्षि विद्या मंदिर समूह के अध्यक्ष बृहम्चारी उॉ. गिरीश चन्द्र वर्मा द्वारा राजधानी भोपाल में आयोजित समारोह में विश्व के समस्त महर्षि संस्थानों के लिए गुरू पूजन किया इसके सीधे प्रसारण कार्यक्रम में महर्षि विद्या मंदिर जनकपुर संस्थान से जुडे समस्त लोगों ने सहभागिता की। संस्था में ध्यान शिक्षकों को एवं स्टॉफ ने सीधे प्रसारण के साथ एक  ही समय में  पर गुरू पूजन कार्यक्रम संपन्न किया। ज्ञान युग के सप्ताह के अंतिम दिन आज सुबह ०९ बजे विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं विद्यालय स्टॉफ द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया। आयोजित कार्यक्रम मेंं संस्था प्राचार्य पी.के.दीक्षित ने डॉ.गिरिश चन्द्र वर्मा का संदेश पढक़र सुनाया गया। इस अवसर पर महर्षि ऋषि महेश योगी एवं स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्य पर उपस्थित चर्चा की गई। कक्षा ०९वीं एवं १०वीं की छात्र-छात्रायें एवं शिक्षक एवं शिक्षकाओं अनिल कुमार सेन,जी.एस.यादव दीपेन्द्र कुमार,अरूण कुमार, पुष्पा यादव, शेफाली, संतोष शुक्ला, अभिषेक जैन के नेतृत्व में पन्ना शहर में  महर्षि शान्ति मार्च  निकला गया। अजयगढ चौराहा में शान्ति मार्च का समापन छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान के साथ हुआ। 

Created On :   13 Jan 2023 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story