जल्दबाजी की वजह से हुआ मेरा एक्सीडेंट : कडू

Haste caused my accident: Kadu
जल्दबाजी की वजह से हुआ मेरा एक्सीडेंट : कडू
अमरावती जल्दबाजी की वजह से हुआ मेरा एक्सीडेंट : कडू

डिजिटल डेस्क, अमरावती । मैं सड़क पार कर रहा था लेकिन जल्दबाजी में किधर जाना है यह नहीं समझ पाया और अचानक से मुड़ गया। ऐसे में गाड़ी चालक ने मुझे बचाने का प्रयास किया लेकिन तभी मैं दुर्घटना का शिकार होने से गिर गया। इसमें गाड़ी चालक की कोई गलती नहीं है। मामले की पूरी जानकारी लिए बिना ही उस पर राजनीति करना ठीक नहीं है।
 अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया से बात करते समय पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू बोल रहे थे। उल्लेखनीय है कि 11 जनवरी को कठोरा नाका रिंग रोड पर एक्सीडेंट में वे घायल हो गए थे। कडू ने आगे कहा कि पैदा होने, मरने और गिरने तक पर भी राजनीति हो रही है जो बिल्कुल भी सही नहीं है, ऐसा नहीं होना चाहिए। मामले को लेकर मैं कुछ बोलता तो विषय अलग था क्योंकि घटना मेरे साथ हुई थी लेकिन मैंने ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया। घटना की जानकारी के बिना ही जानबूझकर एक्सीडेंट करवाने का आरोप लगाकर बयान देना बहुत गलत है। 
 

Created On :   24 Jan 2023 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story