31 अक्टूबर तक बढ़ा स्वास्थ्य योजना का लाभ

By - Bhaskar Hindi |19 Aug 2020 6:28 PM IST
31 अक्टूबर तक बढ़ा स्वास्थ्य योजना का लाभ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने कोरोना संकट के चलते महात्मा ज्योतिबा फुले जन स्वास्थ्य योजना का लाभ प्रदेश के सभी नगारिकों को उपलब्ध कराने के लिए अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे राज्य के सभी नागरिक महात्मा ज्योतिबा फुले जन स्वास्थ्य योजना का लाभ 31 अक्टूबर तक ले सकेंगे।
सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। शासनादेश के अनुसार सरकार की ओर से महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अंगीकृत किए गए अस्पतालों में नागरिक इलाज करा सकेंगे। इससे पहले सरकार ने 23 मई को शासनादेश जारी करके इस योजना का लाभ सभी नागरिकों को देने का फैसला किया था। जिसकी अवधि 31 जुलाई को खत्म हो गई थी। अब सरकार ने तीन महीने के लिए योजना की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है।
Created On :   19 Aug 2020 6:27 PM IST
Next Story