पांच माह से नहीं हुई शिकायतों पर सुनवाई, यूनिवर्सिटी उदासीन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में शिक्षक-कर्मचारियों के लिए बनी शिकायत निवारण समिति की पिछले 5 माह में एक भी प्रकरण पर सुनवाई नहीं हुई है। दिनों-दिन शिकायतों की संख्या बढ़ रही है। सुनवाई नहीं होने के कारण समिति का वर्कलोड भी बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण बंद पड़ी प्रत्यक्ष सुनवाई की जगह ऑनलाइन सुनवाई लेने की मांग विवि के प्राधिकरण सदस्य उठा रहे हैं। मैनेजमेंट काउंसिल सदस्य डॉ. नितीन कोंगरे ने विवि प्रशासन से ऑनलाइन सुनवाई लेने की मांग की है।
यूनिवर्सिटी प्रशासन नहीं ले रहा दिलचस्पी
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार नागपुर विश्वविद्यालय में भी पूर्व जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में शिकायत निवारण समिति बनाई गई है। इसमें राज्यपाल नामांकित सदस्य, कुलगुरु नामांकित सदस्य, अधिष्ठाता, शिक्षक व कर्मचारी प्रतिनिधि का समावेश होता है। समिति को शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा भेजी गई शिकायतों पर सुनवाई लेकर फैसला और सजा सुनाना होता है। समिति को ऐसे अधिकार दिए गए हैं, लेकिन बीते फरवरी माह से समिति की सुनवाई नहीं हुई है। विवि प्रशासन ने भी सुनवाई कराने पर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है। ऑनलाइन हो सुनवाई : कोरोना संक्रमण के कारण सभी क्षेत्रों की कार्यप्रणाली बदली है। अधिकांश काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं। यहां तक कि हमारे न्यायालय भी ऑनलाइन सुनवाई ले रहे हैं। ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय की शिकायत निवारण समिति भी ऑनलाइन सुनवाई लेकर न्यायदान कर सकती है। यह जानकारों का मत है।
Created On :   7 Aug 2020 3:49 PM IST