सेवानिवृत्त जनपद पंचायत के सीईओ को सम्मानपूर्वक दी गई भावभीनी विदाई
डिजिटल डेस्क,पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना के सीईओ पी.एल.पटेल गत ३१ मार्च २०२३ को अपनी शासकीय सेवा सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। सीईओ श्री पटेल के सेवानिवृत्त होने पर जनपद पंचायत पन्ना कार्यालय द्वारा उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई देने के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित विदाई कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघप्रिय, अधिकारी-कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधि तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग केे अंतर्गत जिला पंचायत, जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी, उपयंत्रीगण, पंचायत समन्वयक अधिकारी, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक तथा सेवानिवृत्त श्री पटेल के परिजन शामिल हुए। विदाई कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सीईओ पी.एल. पटेल का उपस्थित अतिथियों तथा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा श्री पटेल के सेवाकार्याे की सराहना की गई तथा कहा कि जब वह पवई विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे थे उस दौरान उन्होने पवई एवं शाहनगर जनपद पंचायत में समाज के जरूरतमंदो तक सरकारी योजनाओंं का लाभ पहँुचाने को लेकर उनकी प्रतिबद्धता देखी और इसी वजह से उन्होंने श्री पटेल की पदस्थापना जनपद पंचायत पन्ना के सीईओ के रूप में करवाई गई।
यहां भी उन्होंने उनके द्वारा अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निर्वाहन की। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अब जब श्री पटेल अपने शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गए है तो हम चाहेंगे कि समाज की सेवा में वह कार्य जारी रख सकें। विदाई कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि श्री पटेल को प्रशासन द्वारा जो भी जिम्मेदारी सांैपी गई उन्होंने वह कार्य बेहतर तरीके से किये उनके खाते में इतने अच्छे अधिक कार्य है कि लोग हमेशा याद रखेंगे। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि उनके साढे पंाच माह के कार्यकाल के दौरान उन्होंने देखा कि श्री पटेल अपने शासकीय कार्य को सर्वाेधिक महत्व देने वाले अधिकारी रहे हैं। जिनकी कमी सदैव महसूस होगी। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी ने कहा कि श्री पटेल का प्रबंधन शानदार रहा है। बडे से बडे सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन में जो उन्हें काम दिया उसको उन्होने बेहतर से बेहतर बनाने का काम किया। विदाई समारोह में भावुक हुए श्री पटेल ने अपने सेवा कार्यकाल की स्मृतियों का बातचीत करते हुए कहा कि वह इस बात के लिए संकल्पित रहे हैं कि समाज के कमजोर वर्गाें, दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओ का लाभ देकर हम उनकी काफी मदद कर सकते हैऔर इसी संकल्प को उन्होंने जनपद सीईओ के रूप में पूरा करने का प्रयास किया है। वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन ओैर सहयोग से वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर पायें। आयोजित विदाई कार्यक्रम के दौरान जंनपद पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों, पंचायत सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा शाल श्रीफल से श्री पटेल को सम्मानित किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। वहीं विदाई कार्यक्रम में ही जनपद पंचायत पन्ना से सेवानिवृत्त भृत्य महेश सिंह का भी शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर विदाई दी गई। विदाई समारोह में जिला पंचायत पन्ना के पूर्व अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, जिला पंचायत पन्ना उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, जनपद पंचायत पन्ना की अध्यक्ष गीता कोरी, एसडीएम सत्यनारायण दर्राे, पीओ मनरेगा संजय सिंह परिहार, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना घनश्याम शर्मा सहित ग्राम पंचापतों के सरपंचगण भी शामिल हुए।
Created On :   7 April 2023 11:45 AM IST