हाईकोर्ट ने अभिनेत्री राखी सावंत को दी राहत , सुनवाई 1 फरवरी तक बढ़ाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने एक मॉडल के अश्लील व आपत्तिजनक वीडियो को प्रसारित(सर्कुलेट) करने से जुड़े मामले में आरोपी फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत को दी गई राहत को 1 फरवरी 2023 तक के लिए बरकार रखा है। हाईकोर्ट ने पुलिस को कहा है कि वह अगली सुनवाई तक अभिनेत्री सावंत के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करें। हाईकोर्ट ने सोमवार को सावंत को मामले में पुलिस की कार्रवाई से राहत दी थी और मामले की सुनवाई 24 जनवरी 2023 को रखी थी। हाईकोर्ट में सावंत की ओर से दायर किए गए अंग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई चल रही है।
मंगलवार को न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक के सामने सावंत के जमानत आवेदन सुनवाई के लिए आया। इस दौरान मामले में शिकायतकर्ता मॉडल शर्लिन चोपडा के वकील ने सावंत के जमानत आवेदन का कड़ा विरोध किया और इस मामले में हस्तक्षेप आवेदन दायर करने की अनुमति मांगी। इसके बाद न्यायमूर्ति ने मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया और सावंत को इस मामले में दी गई राहत को अगली सुनवाई तक लिए बढा दिया। इससे पहले सत्र न्यायालय ने सावंत के अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। इसलिए सावंत ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दायर किया है। पुलिस ने नवंबर 2022 में सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अंबोली पुलिस ने मॉडल की शिकायत के बाद सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए सावंत ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत आवेदन दायर किया है।
Created On :   24 Jan 2023 8:00 PM IST